Last Updated: Friday, August 10, 2012, 14:18

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर के सभी कृष्ण मंदिरों में भव्य सजावट की गई है।
आज के दिन हर घर में नटखट कन्हैया दिखेंगे। देश में कई जगहों पर भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। मुंबई, मथुरा, वाराणसी और ठाणे सभी जगहों पर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरी तैयारी की गई है हैं।
आज घड़ी में 12 बजते ही नंदलाला का जन्म होगा। हर मंदिर हर घर कृष्ण भक्ती में सराबोर होगा। मथुरा और वृंदावन के मंदिर में जन्माष्टमी मनाए जाने के लिए विशेष तैयारी की गई है।
इस मौके पर श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में होने वाली तैयारियां और उमड़ने वाले जनसैलाब को भला कौन भूल सकता है।
मुंबई में दही हांडी फोड़ने के लिए मानव श्रृंखला बननी शुरू भी हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी हांडी फोड़ने पर हजारों से लेकर लाखों तक के इनाम हैं। एक जगह दही हांडी तोड़ने के लिए 6 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
First Published: Friday, August 10, 2012, 14:18