Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 17:37

नई दिल्ली : राजधानी समेत देशभर में धूमधाम से होली मनाई गई। देशवासियों ने सभी रंगों, ‘गुलाल’ की खूशबु और खुशी से सराबोर होकर होली का त्योहार मनाया। लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामना देकर रंगों का त्योहार मनाया। लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां एक दूसरे के यहां ‘गुजिया’ का उपहार लेकर गये और एक-दूसरे के चेहरे पर ‘गुलाल’ लगाया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने होली के अवसर पर लोगों को बधाई दी है और उम्मीद व्यक्त किया है कि यह पर्व राष्ट्रीय मूल्य में विश्वास को मजबूत करेगा और एकता एवं सद्धभाव को बढ़ावा देगा।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि होली के हर्षोल्लास के अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को शुभकामना और बधाई देता हूं। बसंत के आगमन का प्रतीक यह पर्व सभी के लिए प्रसन्नता, आशा और कामनाओं की पूर्ति का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि रंगों का त्यौहार जिंदगी और अच्छाईयों का उत्सव है और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का सुनहरा मौका प्रदान करता है। राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। पुलिस ने दुश्मनी की आड़ में उन्माद फैलाने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। दोपहर तक बस और मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन के नहीं चलने के कारण सुबह में यात्रियों को असुविधाओं का समाना करना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 17:37