देशभर में महिलाओं की मदद के लिये अब ‘‘181’’ हेल्पलाइन नंबर -Govt launches `181` women helpline number for all states

देशभर में महिलाओं की मदद के लिये अब ‘‘181’’ हेल्पलाइन नंबर

देशभर में महिलाओं की मदद के लिये अब ‘‘181’’ हेल्पलाइन नंबर नई दिल्ली: राजधानी में महिलाओं की मदद के लिये तीन अंकों का हेल्पलाइन नंबर जारी करने के एक माह बाद सरकार ने कहा कि अब यह नंबर ‘‘181’’ सभी राज्यों में महिलाओं की मदद के लिये उपलब्ध होगा।

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने पत्रकारों से कहा कि पूरे देश में महिलाओं के किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिये अब एक ही हेल्पलाइन नंबर ‘181’ होगा, हम यह व्यवस्था कर रहे हैं।’’ सूत्रों के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि सिब्बल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 जारी करने के लिए पत्र लिखेंगे, ताकि देश भर में महिलाओं के लिए एक ही हेल्पलाइन नंबर लागू किया जा सके।

आपदा के समय मदद के लिए यह नंबर जारी करने के बाद राज्य सरकारों को इस नंबर पर आने वाली फोनकॉल को सुनने के लिए कॉल सेंटर स्थापित करना होगा।

सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय सभी राज्यों में यह नंबर उपलब्ध कराएगा, जिसके लिए कॉल सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद पूरे देश में यह नंबर महिला हेल्पलाइन नंबर के रूप में परिचालन में आ जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद देशव्यापी विरोध होने पर दूरसंचार मंत्रालय ने दिल्ली में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 167 शुरू किया था। बाद में इस नंबर को बदलकर ‘181’ कर दिया गया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मुसीबत के समय महिलाओं की मदद के लिये तीन अंकों का नंबर जारी करने का आग्रह किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 16:05

comments powered by Disqus