देशमुख की हालत गंभीर, मेडिकल बुलेटिन से इनकार

देशमुख की हालत गंभीर, मेडिकल बुलेटिन से इनकार


चेन्नई : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने देशमुख के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी देने के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करने की अनुमति देने से मना कर दिया।

देशमुख को स्थानीय ग्लोबल अस्पताल में लीवर की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती किया गया था। ग्लोबल अस्पताल के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि देशमुख की हालत चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री के परिजनों द्वारा अनुमति न देने के कारण हम मेडिकल बुलेटिन जारी करने की स्थिति में नहीं हैं। अधिकारी ने बताया कि 67 वर्षीय देशमुख को सोमवार शाम मुम्बई के बीच कैंडी अस्पताल से यहां विमान एम्बुलेंस के जरिये लाया गया था। अधिकारी ने कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे से वह हमारे एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि देशमुख सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि एक मंत्री हैं और परिवार द्वारा अनुमति न देने के कारण अस्पताल असहाय है।

इससे पहले अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि देशमुख के स्वास्थ्य के विषय में दोपहर में जानकारी दी जाएगी। अस्पताल एवं परिवार द्वारा कोई आधिकारिक टिप्पणी न होने के कारण देशमुख के स्वास्थ्य के विषय में अटकलों का दौर शुरू हो गया था। अधिकारी ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वह जीवित हैं। देशमुख का इलाज प्रसिद्ध लीवर विशेषज्ञ मोहम्मद रेला कर रहे हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करने से इंकार किया कि देशमुख जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं या नहीं। अधिकारियों के अनुसार देशमुख को गहन चिकित्सा कक्ष में लीवर की बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था। देशमुख के साथ उनके परिवार के सदस्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 22:09

comments powered by Disqus