Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 12:13

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। देशमुख का निधन मंगलवार को हुआ था।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने देशमुख के निधन का उल्लेख किया। इस पर सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
देशमुख राज्यसभा के सदस्य थे और अभी लघु एवं कुटीर उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री थे।
वह 1980.95 और फिर 1999 से 2009 तक महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे। देशमुख 1995 से 2003 और फिर 2004 से 2008 तक दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे।
देशमुख केंद्र में संप्रग 2 सरकार में भारी उद्योग और ग्रमीण विकास मंत्री भी रहे। देशमुख का निधन 14 अगस्त 2012 को चेन्नई में 67 वर्ष की आयु में हुआ। देशमुख को श्रद्धांजलि देने के बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 12:13