देश की पहली ‘नाइट सफारी’ बनेगी यूपी में

देश की पहली ‘नाइट सफारी’ बनेगी यूपी में

देश की पहली ‘नाइट सफारी’ बनेगी यूपी मेंलखनऊ : उत्तर प्रदेश में वन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा निजी निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने ग्रेटर नोएडा तथा राजधानी लखनऊ में वन्यजीव रात्रि पार्क यानी ‘नाइट सफारी’ की परियोजना को मूर्तरूप देने का फैसला किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कल हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में नाइट सफारी की स्थापना के लिए निविदा आमंत्रण प्रक्रिया पर जल्द ही विचार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अगुवाई वाली एक समिति इस परियोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिये इसकी प्रगति की समीक्षा करेगी जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निविदा प्रक्रिया संचालित करेगा।

सूत्रों के मुताबिक रात में भी जंगली जानवरों को उनके वास्तविक परिवेश में विचरण करते देखने का अनुभव देने वाली सुविधा से युक्त यह नाइट सफारी भारत की पहली तथा एशिया में सिंगापुर के बाद ऐसा दूसरा अभयारण्य होगी। अवस्थापना तथा औद्योगिक विकास आयुक्त अनिल के. गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार नाइट सफारी के विकास के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित करेगी।

उन्होंने बताया कि निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर स्थापित की जाने वाली नाइट सफारी के लिए जमीन सरकार देगी जबकि निवेश करने की पूरी जिम्मेदारी निविदा प्रक्रिया में चुने जाने वाले विकासकर्ता की होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 12:35

comments powered by Disqus