देश के कई हिस्‍सों में भूकंप के तेज झटके - Zee News हिंदी

देश के कई हिस्‍सों में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्‍ली : देश के कई हिस्‍सों में रविवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता ज्‍यादा होने के चलते पूरा देश हिल गया. सिक्‍किम में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए और राजधानी गंगटोक में रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. गंगटोक से 68 किलोमीटर दूर इस भूकंप का केंद्र पाया गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जानमाल व संप‍त्‍ित के नुकसान की खबर नहीं थी. भूगर्भ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह भूकंप सिक्‍किम-नेपाल सीमा के पास जमीन के 20 किलोमीटर नीचे आया.
राजधानी दिल्‍ली व इसके आसपास भी झटके लगे और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए. कोलकाता व गुवाहाटी में भी झटके लगे और लोगों ने बताया कि उनके घरों में रखे सामान गिरने लगे. जिसके उपरांत लोगों में भय व्‍याप्‍त हो गया और लोग अपने घरों में जाने से कतराने लगे. इसके अलावा, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, असाम आदि राज्‍यों में काफी देर तक झटके महसूस किए गए.

First Published: Monday, September 19, 2011, 16:45

comments powered by Disqus