Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 23:32

चंडीगढ़ : वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि संप्रग सरकार के दौरान सामने आ रहे भ्रष्टाचार के कई मामलों ने ‘लघु उद्योग’ का रूप ले लिया है और आगामी लोकसभा चुनाव में नैतिकता और अनैतिकता के बीच एक संघर्ष होगा। मोदी के बारे में जेटली ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल जनमत सर्वेक्षणों में बल्कि देश के जेहन में आगे चल रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली ने कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव केवल एक राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि नैतिक और अनैतिकता के बीच एक धर्मयुद्ध होगा।’ भ्रष्टाचार के मामले पर जेटली ने कहा, ‘2जी, कोयला घोटाला, बोफोर्स घोटाला कई लाख करोड़ रुपये के हैं और संप्रग सरकार के दौरान भ्रष्टाचार ने एक लघु उद्योग का रूप ले लिया है।’
सीबीआई के मुद्दे को लेकर भी जेटली ने केंद्र पर आरोप लगाया कि कांग्रेस एजेंसी का ‘गलत इस्तेमाल’ न केवल मंत्रियों और अन्य कांग्रेसियों को बचाने के लिये कर रही है बल्कि खुद को सत्ता में बनाये रखने के लिये कर रही है।
जेटली ने कहा, ‘हर बार कांग्रेस सरकार को बचाने के लिये आंकड़ों की जरूरत होती है, सीबीआई अचानक सपा और बसपा नेताओं पर नर्म हो जाती है जिन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना करना पड़ रहा है।’
जेटली ने कहा, ‘वोट की राजनीति के लिये उन्होंने आईबी पर हमला बोला। हालांकि कांग्रेस को यह याद रखना चाहिये कि सीबीआई वोट नहीं दिलाती है, बल्कि यह जनता है जो वोट देती है और जनता का रूख स्पष्ट रूप से भाजपा के साथ है।’ भाजपा नेता ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल पर हमला बोला और कहा, ‘ऐसा लगता है कि पूरा बंसल परिवार तैनाती और पदोन्नति का एक उद्योग चला रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 23:32