Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 17:01

नई दिल्ली : अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा में नरेन्द्र मोदी की भूमिका के बारे में बढ़ती अटकलों के बीच पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनकी प्रशंसा देश के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में की लेकिन इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले की चुनाव में पार्टी किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनायेगी।
राजनाथ ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘कोई भी व्यक्ति इस बात को नजरंदाज नहीं कर सकता कि मोदी अभी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इस बारे में दो राय नहीं है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड फैसला करता है और वहां उनकी निजी राय का महत्व नहीं होता।
भाजपा अध्यक्ष ने सीआईआई सम्मेलन में राहुल गांधी के उस बयान पर भी चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि घोड़े पर सवार कोई भी एक व्यक्ति सत्ता में आकर भारत की समस्याओं का समाधान नहीं निकाल सकता है।
राजनाथ ने कहा, ‘अगले चुनाव में भाजपा का नेता जो सत्ता में आयेगा, वह घोड़े पर सवार नहीं होगा। वह जमीन से जुड़ा नेता होगा और जिसने 30 से 35 वर्ष तक पसीना बहाया होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 17:01