‘देश को अति दक्षिणपंथ से खतरा ज्यादा’ - Zee News हिंदी

‘देश को अति दक्षिणपंथ से खतरा ज्यादा’



नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि देश को अति वामपंथ से तो खतरा है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा खतरा अति दक्षिणपंथ से है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जाति आधारित राजनीति करने वालों और कट्टरपंथी ताकतों से लड़ेगी।

 

चिदंबरम ने आज से यहां शुरू हुए युवक कांग्रेस के दो दिवसीय सम्मेलन ‘बुनियाद’ में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पार्टी में बड़ी भूमिका होने के जाहिरा संदर्भ में कहा कि मेरा मानना है कि एक समय के बाद बुजुर्ग नेताओं को युवा नेताओं के लिए अपनी जगह छोड़ देनी चाहिए और उन्हें अपनी जगह देनी चाहिए।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 40 वर्ष पहले उन्होंने अपना पहला भाषण एक युवा नेता के तौर पर दिया था, जिसके आयोजकों में प्रियरंजन दासमुंशी शामिल थे। तब उन्होंने महसूस किया था कि पार्टी की बागडोर युवा हाथों में होनी चाहिए। आज एक बार फिर वह यही महसूस करते हैं कि बुजुर्ग नेताओं को युवा नेताओं को जगह देनी चाहिए।

 

गृह मंत्री ने किसी संगठन या समूह का नाम लिए बिना कहा कि देश को खतरा अति वामपंथ से है और उससे भी ज्यादा अति दक्षिणपंथ से है।केवल कांग्रेस पार्टी ही मध्यमार्ग का अनुसरण करती है। चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि राजनीतिक दलों में किसी भी धर्म या जाति विशेष का प्रभुत्व नहीं होना चाहिये और सभी को समान अवसर मिलने चाहिए।

 

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, जिसमें पार्टी जाति आधारित राजनीति करने वालों और कट्टरपंथी ताकतों से लड़ेगी। चुनौतियां कठिन हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि आखिरकार जीत कांग्रेस और राहुल के नेतृत्व की होगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 14:13

comments powered by Disqus