देश को गिरवी रख रहे हैं मनमोहन : रामदेव

देश को गिरवी रख रहे हैं मनमोहन : रामदेव

देश को गिरवी रख रहे हैं मनमोहन : रामदेव हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पर देश को विदेशी हाथों में गिरवी रखने का आरोप लगाते हुए कहा अब हम देश की और तबाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाबा रामदेव ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के घटक दलों के साथ-साथ ममता बनर्जी मायावती और मुलायम सिंह यादव से अपील करते हुए कहा वर्तमान सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर ये लोग देश में मिसाल कायम करें।

रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री आर्थिक सुधारों के नाम पर देश को विदेशी हाथों में गिरवी रख रहे हैं, विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए एफडीआई को मंजूरी दी गई है, जो सीधे-सीधे आम जनता की जेब पर डाका डालना है और इसके अलावा विदेशी कंपनियों के हाथों हम मजबूर होकर वही खाएंगे जो वो खिलाएगी।

बाबा ने कहा कि सरकार अपने घोटालों पर से ध्यान हटाने के लिए मंहगाई बढ़ा रही है। कनिमोझी, कलमाड़ी, हसन अली का नाम लेते हुए बाबा ने कहा सरकार देश के ऐसे-ऐसे सौ घोटालेबाजों को पकड़े, सौ लाख करोड़ रुपया अपने आप वसूल हो जाएगा। बाबा ने कहा कि सरकार के गलत फैसलों के विरुद्ध आगामी 2 अक्तूबर को पूरा दिन दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा और भारत स्वाभिमान यात्रा का तीसरा चरण 2 अक्तूबर को ही जंतर मंतर से शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 18:06

comments powered by Disqus