देश को जितना दिया उससे ज्यादा पाया: प्रणब

देश को जितना दिया उससे ज्यादा पाया: प्रणब

देश को जितना दिया उससे ज्यादा पाया: प्रणबनई दिल्ली : देश के नए राष्ट्रपति के लिए रविवार को निर्वाचित होने वाले प्रणब मुखर्जी ने अपनी जीत के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद दिया है। साथ उन्होंने कहा, मैंने देश को जितना दिया, उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला।

अपने आवास के बाहर उमड़े अपने प्रशंसकों एवं मीडियोकर्मियों को सम्बोधित करते हुए प्रणब ने कहा, अपनी जीत के लिए मैं निर्वाचक मंडल को धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन में मदद की।

अपने सक्षिप्त संबोधन में प्रणब ने कहा कि वह संविधान में प्रदत्त राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, पिछले एक महीने से मैं देशभर में घूमा। मैंने आम लोगों में इस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो भावनाएं देखी थी, उससे लगता है कि यह राष्ट्रपति चुनाव नहीं, बल्कि आम चुनाव था।

उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं। मैं लोगों की उम्मीदों तथा भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

प्रणब ने कहा कि वह सभी के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं। अंत में उन्होंने अपने राष्ट्रपति पद के प्रतिद्वंद्वी पी.ए. संगमा को भी बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए प्रणब मुखर्जी को 5,14,875 वोटों की जरूरत थी जबकि उन्हें कुल 7,13,555 वोट मिले। वहीं, संगमा को कुल 3,16,195 वोट प्राप्त हुए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 18:40

comments powered by Disqus