देश को `बनाना रिपब्लिक` बताने पर भड़क गए केजरीवाल

देश को `बनाना रिपब्लिक` बताने पर भड़क गए केजरीवाल

देश को `बनाना रिपब्लिक` बताने पर भड़क गए केजरीवालज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : रियल्‍टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ से कृपादृष्टि के आरोपों को लेकर विवादों में घिरे कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया है। उन्‍होंने फेसबुक पर देश की तुलना बनाना रिपब्लिक से की थी। इस प्रकरण पर इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा देश से माफी मांगें।

उधर, डीएलएफ और वाड्रा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। इस बीच, केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि वह मंगलवार को इस प्रकरण में और खुलासा करेंगे।

डीएलएफ के साथ कथित सौदों में आरोपों को लेकर विवादों में घिरे रॉबर्ट वड्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह सभी तरह की नकारात्मक बातों से निपट सकते हैं।

गौर हो कि वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ‘मैंगो पीपुल इन बनाना रिपब्लिक’ संबंधी बातें पोस्ट कर दिया था। इसके बाद इंडिया अंगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने कड़े तेवर अख्तियार कर लिए। केजरीवाल ने इस प्रकरण पर वाड्रा से माफी मांगने को कहा है। केजरीवाल के साथी कुमार विश्वास ने मांग की है कि भारत को ‘बनाना रिपब्लिक’ कहकर वाड्रा ने देश का अपमान किया है और इस पर वह माफी मांगें।

उधर, वाड्रा के खिलाफ आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके आरोप गलत साबित हुए तो वह मानहानि के मामले का सामना करने को तैयार हैं। डीएलएफ ने जोर दिया कि ‘वड्रा या उनकी कंपनी के साथ उसका कारोबारी संबंध व्यक्तिगत हैसियत से है और उसमें नैतिकता और पारदर्शिता के सर्वोच्च मानदंडों का पालन किया गया है और उसे किसी भी राज्य सरकार या भारत के किसी भी हिस्से के सरकारी प्राधिकार से कोई अनुचित लाभ नहीं मिला है।

First Published: Monday, October 8, 2012, 12:21

comments powered by Disqus