Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 12:13

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाए जाने की जरूरत है। यह बातें केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा है भारत को बचाओ, शुभ प्रभात।
केजरीवाल ने कहा है कि 15 कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ एसआइटी की जांच होनी ही चाहिए, राजनीतिक दलों के जिन प्रमुखों के खिलाफ ऐसे आरोप हैं, उनके खिलाफ भी ऐसी ही एसआइटी बनाई जाए। इसी तरह संसद में बैठे दागी सासदों के खिलाफ लंबे समय से लटके मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए अलग से फास्ट ट्रैक अदालतें गठित की जाएं।
टीम अन्ना की प्रमुख तीन मांगें है जिन्हें मांगने के लिए वह सरकार पर दबाव बन रही है। ये मांगें है भ्रष्ट कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ एसआइटी जाच हो, पार्टी प्रमुखों के खिलाफ सभी लंबित मामलों की जाच एसआइटी से कराई जाए और तीसरा आरोपी सासदों के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बने।
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 12:13