देश को मिले 657 नए जांबाज अधिकारी

देश को मिले 657 नए जांबाज अधिकारी

देश को मिले 657 नए जांबाज अधिकारीदेहरादून : देहरादून स्थित भारतीय सैन्य आकदमी (आईएमए) में शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान 21 विदेशी कैडेटों सहित 678 नए अधिकारियों ने शपथ ली और अपने देश पर मर मिटने का संकल्प लिया।

भारत के 657 अधिकारियों को देश की सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिया गया। नौसेना अध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा ने परेड के दौरान नए अधिकारियों से सलामी लेते हुए उन्हें देश की सुरक्षा के लिए हर दम तैयार रहने के लिए कहा।

एडमिरल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आज शपथ लेने वाले सभी नए अधिकारी आने वाले दिनों में देश की सुरक्षा के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और देश की रक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहेंगे।
जोश से भरे नए अधिकारियों ने अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने विशाल मैदान में पूरी लयबध्यता का प्रदर्शन करते हुए अपनी जांबाजी का परिचय दिया।

परेड के बाद नए अधिकारियों को देश की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और इसके बाद उनके अभिभावकों द्वारा उन कैडेटों के कंधों पर बिल्ले लगाए गए। इसके बाद कैडेट झूम उठे और मैदान में कूदकर अपनी खुशी का इजहार किया ।
परेड में मित्र देशों के 21 कैडेट भी शामिल रहे जो अब अपने अपने देश की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 16:00

comments powered by Disqus