Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 15:15
नई दिल्ली : देश भर में बुधवार को दशहरा के त्योहार की धूम है। जगह-जगह मूर्ति विसर्जन की तैयारी भी चल रही है। नवरात्रि के समाप्त होने के बाद श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करने में जुटे हैं।
उधर, दिल्ली में दशहरे के अवसर पर काफी उल्लास देखा गया। मंगलवार को अचानक हुई बारिश में रावण व अन्य पुतले भीग गए थे। बुधवार को आयोजकों ने दोबारा नए पटाखे भरकर पुतलों को नए सिरे से तैयार किया। जिसका दहन शाम में किया जाएगा।
इंदौर में दशहरे पर रावण दहन की प्रचलित परंपरा के बरअक्स आज यहां सैकड़ों लोगों ने करीब चार दशक पुरानी रिवायत निभाते हुए पूरे भक्ति भाव से‘दशानन पूजा’की। इसके साथ ही, मांग की कि उनके आराध्य के पुतले फूंकने की रिवायत बंद होनी चाहिए।
मध्य दिल्ली की लव-कुश रामलीला समिति के अर्जुन कुमार ने बताया कि पुतले सूख गए हैं। हम उनमें पटाखे और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भगवान राम के अग्नि बाण पुतलों को लगेंगे तो उनके मुंह से आग निकलेगी और उनके गहनों का रंग बदल जाएगा। जब ये पुतले धरती पर गिरेंगे तो लोग उनके मुंह से भगवान राम का उच्चारण सुनेंगे। मंगलवार को अचानक हुई बारिश से रावण, मेघनाद व कुम्भकरण के वार्षिक पुतला दहन के आयोजन पर संकट मंडराने लगा था। दरअसल बारिश से पुतले भीग गए थे। मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को बारिश न होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके बाद आयोजकों ने राहत की सांस ली।
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:15