Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 15:40
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आश्वस्त किया कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है और निकट भविष्य में खाद्यान्न की कमी के किसी प्रकार के संकट के उत्पन्न होने की कोई आशंका नहीं है।
उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री प्रो के वी थामस ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अगस्त 2013 की स्थिति के अनुसार, केंद्रीय पूल में खाद्यान्नों
(गेंहू और चावल का स्टाक 696.14 लाख टन) था।
उन्होंने बताया कि चीनी मिलों द्वारा प्रस्तुत आनलाइन मासिक विवरणियों के अनुसार उनके पास 30 जून 2013 की स्थिति के अनुसार चीनी का अनुमानित स्टाक लगभग 143 लाख टन था। थामस ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए मांग पूरी करने के मकसद से खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है।
उन्होंने सदस्यों की इस आशंकाओं को निराधार बताते हुए कहा कि इन वस्तुओं का बफर स्टाक घट नहीं रहा है और निकट भविष्य में इन वस्तुओं की कमी की कोई आशंका नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 15:40