Last Updated: Friday, January 11, 2013, 17:55

भुवनेश्वर : भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज यहां शुरू हुई बैठक में अगले आम चुनावों के लिए गैर भाजपा और गैर कांग्रेस विकल्प की जरूरत, खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश, खाद्य सुरक्षा और संप्रग सरकार की सीधे नकद अंतरण योजना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
पार्टी महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी इसमें शामिल नहीं हो सके। लेकिन पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तीन दिवसीय बैठक में शामिल हो रहे हैं। इन नेताओं में एबी बर्धन, डी. राजा, अतुल अंजान शामिल हैं। यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भुवनेश्वर में हो रही है। वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं और नाल्को जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के लाभ कमाने वाले उपक्रमों में विनिवेश सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
वरिष्ठ नेता डी. राजा ने कहा कि देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर व्यापक चर्चा के अलावा बैठक में अगले चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाना है। राजा और बर्धन दोनों ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की योजना पर भी विचार किया जाएगा।
वरिष्ठ नेताओं ने बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा कि अगले चुनावों के लिए गैर भाजपा और गैर कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गठबंधन बनाने की जरूरत है। बैठक में भाकपा नेताओं ने केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर ‘गरीब विरोधी’ और ‘उद्योग घराना समर्थक’ आर्थिक नीतियां लागू करने का आरोप लगाया।
उन्होंने खुदरा और अन्य क्षेत्रों में एफडीआई तथा सीधे नकद अंतरण योजना का तीखा विरोध किया। नकद अंतरण योजना का विरोध करते हुए बर्धन ने पहले ही कहा है कि पार्टी इसके विरोध में कम से कम पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का अभियान शुरू करेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 17:40