`देश में राजनीतिक संकट पैदा कर रही है कांग्रेस`

`देश में राजनीतिक संकट पैदा कर रही है कांग्रेस`

नई दिल्ली : जदयू सांसद शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर देश को मध्यावधि चुनाव की ओर धकेलने और एक ‘राजनीतिक संकट’ पैदा करने का आज आरोप लगाया। तिवारी ने कांग्रेस पर मल्टी ब्रांड रिटेल कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की इजाजत, डीजल की कीमत में वृद्धि तथा सब्सिडी प्राप्त रसोई गैस सिलिंडर की संख्या सीमित करने का फैसला कर देश में ‘राजनीतिक संकट’ पैदा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने इस बात की मांग की कि सरकार को अपने फैसलों के लिए संसद की मंजूरी लेनी चाहिए क्योंकि सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह संप्रग के नहीं केवल कांग्रेस के फैसले हैं। उन्हें सरकार के अंदर भी बहुमत नहीं है। यह अल्पमत के फैसले हैं। यदि आप इस विषय पर अपने सहयोगी दलों को भी साथ नहीं ले पाते हैं, तो अब देश को इसके लिए कैसे राजी करेंगे? कांग्रेस अपने फैसले थोप रही है और इस मुद्दे पर अड़ियल रवैया अपना कर देश में राजनीतिक संकट पैदा कर रही है।’

जदयू प्रवक्ता ने कहा, ‘सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्पष्ट रूप से एफडीआई और डीजल की कीमत में वृद्धि के फैसले के खिलाफ हैं। द्रमुक भी विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर 20 सितंबर के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहा है।’ तिवारी ने कहा कि तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार से समर्थन वापस लेने तक का फैसला कर डाला। यह संप्रग का नहीं, बल्कि सिर्फ कांग्रेस का फैसला है। आप कैसे कह सकते हैं कि ये फैसले वैध हैं?’

जदयू नेता ने कहा, ‘कांग्रेस देश को मध्यावधि चुनाव की ओर धकेल रही है। कोई भी व्यक्ति इस गरीब देश में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता, जहां चुनाव कराने में भारी खर्च होता है।’ तिवारी ने कहा कि एक ओर जहां संप्रग के बड़े घटक दल और सहयोगी दल इन फैसलों के खिलाफ हैं, वहीं चार सांसदों की पार्टी राजद और सिर्फ एक सांसद की पार्टी लोजपा इन कदमों का समर्थन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 18:48

comments powered by Disqus