Last Updated: Friday, November 30, 2012, 21:13

जगतसिंहपुर (ओडिशा) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने स्टील कंपनी पॉस्को सहित विदेशी कंपनियों के प्रवेश का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे निवेशक अपने लाभ के लिए उद्योग लगाने के नाम परे देश की प्राकृतिक संसाधन का दुरूपयोग करते हैं।
हजारे ने यहां पर एक किसान रैली में कहा कि देश में पॉस्को सहित सभी विदेशी कंपनियों के प्रवेश पर ब्रेक लगाया जाना चाहिए क्योंकि वे यहां अपने लाभ के लिए संसाधन का दोहन करते हैं और किसानों की भूमि लूटते हैं। हजारे ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित लोगों से राय मशविरे के बिना ही ऐसे उद्योगों की स्थापना का निर्णय लेती है।
उन्होंने कहा कि किसानों की इच्छा के विपरीत कृषि और गैर कृषि योग्य भूमि जबरदस्ती छीनकर कंपनियों को दी गयी। भूमि गंवाने वाले और उजड़ने वाले किसान जब विरोध में आवाज उठाते हैं तो उनके आंदोलन को लाठी और गोलियों से दबाया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 21:13