Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 12:39

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कानून मंत्री सलमान खुर्शीद आज विदेश यात्रा से वापस लौट आये और कहा कि वह पुख्ता सबूतों के साथ इन आरोपों का मुकाबला करेंगे कि उनके एनजीओ ने विकलांग लोगों के कल्याण में लिये तय धन को निकाला। कानून मंत्री का आज सुबह यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर विरोध हुआ जहां इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया।
पिछले कुछ दिन से लंदन यात्रा पर गये खुर्शीद ने एक टीवी चैनल और केजरीवाल के संगठन आईएएसी द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया। आरोप हैं कि खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई के स्वामित्व वाला डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट वित्तीय धांधली और जालसाजी में संलिप्त है। कानून मंत्री ने यहां पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, मैं पुख्ता सबूतों के साथ आरोपों का मुकाबला करुंगा। केजरीवाल और विकलांग संगठन के लोग खुर्शीद के इस्तीफे की मांग करते हुए पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। खबर है कि आज तीन बजे इसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
दो दिन पहले हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारियों को कल छोड़ दिया गया था लेकिन उन्होंने संसद मार्ग पर अपना धरना जारी रखा और कहा कि जब तक खुर्शीद केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दे देते वे धरने से नहीं उठेंगे।
एनजीओ डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की परियोजना निदेशक और खुर्शीद की पत्नी लुई ने कल केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरोप निराधार हैं।
लुई ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विकलांग लोगों का इस्तेमाल कर राजनीति कर रहे हैं। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थकों ने कुशक रोड पर खुर्शीद के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आईएसी के सात कार्यकर्ताओं ने खुर्शीद के खिलाफ नारे लगाये और काले झंडे लहराये जिनमें एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया और बस में ले जाया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 10:10