दोषियों को सजा मिलनी चाहिए: वासन - Zee News हिंदी

दोषियों को सजा मिलनी चाहिए: वासन

चेन्नई: जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने सोमवार को कहा कि केरल तट के समीप एक ऑयल टैंकर के दो इतालवी समुद्री सैनिकों की ओर से कथित रूप से की गयी गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मौत अक्षम्य अपराध है और दोषी को दंडित किया जाएगा।

 

वासन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि जैसा कि मैने पहले ही कह दिया है कि यह अक्षम्य है। केरल पुलिस संदिग्ध घटना के रूप में इसपर गौर कर रहे हैं। हमारा समुद्री मोर्चा समुद्री लुटेरों के घुसपैठ का शिकार नहीं हुआ है। अतएव यह सोचकर मछुआरों की हत्या करना कि वे समुद्री लुटेरे हैं- अक्षम्य अपराध है। इस बात पर दूसरी राय है ही नहीं कि इस कृत्य के लिए उन्हें दंडित किया जाए या नहीं। ’

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या समुद्री सैनिकों पर भारतीय कानून के तहत सुनवाई होगी, उन्होंने कहा, ‘एक बात के बारे में मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। हमने मछुआरों की दो बेशकीमती जान गंवाई है जिसके लिए माफ नहीं किया जा सकता। ’

 

15 फरवरी को केरल में कोल्लम तट के समीप समुद्र में उस समय दो मछुआरे आजेश बिंकी और जलास्टिन मारे गए जब एनरिका लेक्सी के सशस्त्र गाडरें ने उनकी नौका पर गोलियां चलाईं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 16:47

comments powered by Disqus