दोषी पुलिसकर्मियों को फांसी दो: मृत बाइकर की मां

दोषी पुलिसकर्मियों को फांसी दो: मृत बाइकर की मां

नई दिल्ली : बाइकरों के एक समूह को खतरनाक स्टंट करने से रोकने की कोशिश के दौरान दिल्ली पुलिस की गोलीबारी में मारे गए करन पांडे की मां ने पुलिस पर निर्ममता बरतने का आरोप लगाया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग की।

पांडे की मां मंजू ने बताया, ‘मेरा बेटा कोई चोर या डकैत नहीं था। पुलिस ने गलत किया क्योंकि उसके पास किसी लड़के की हत्या करने का अधिकार नहीं है। उसकी हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को फांसी देनी चाहिए।’ उन्होंने घटनाक्रम के बारे में पुलिस के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका बेटा तो मोटरसाइकिल चलाना तक नहीं जानता था। उन्होंने चिकित्सकों की एक टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की।

मंजू ने बताया, ‘मेरा बेटा मोटरसाइकिल चलाना तक नहीं जानता और हमारे घर में एक मोटरबाइक तक नहीं है। वह नशीली दवाएं भी नहीं लेता था। यदि वह गुंडागर्दी कर रहा था या उसने उनके साथ बदतमीजी की थी तो उन्हें उस पर लाठीचार्ज करना चाहिए था या गिरफ्तार कर लेना चाहिए था लेकिन उन्हें उस पर गोली नहीं चलानी चाहिए थी। वह मेरा इकलौता बेटा था।’ उन्होंने दावा किया कि एक अन्य बाइकर पुनीत शर्मा के घायल होने और उसके अस्प्ताल में भर्ती होने की खबर झूठी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 22:10

comments powered by Disqus