दो जोरदार बम धमाकों से दहला हैदराबाद, 12 लोगों की मौत - Serial blasts rocks Hyderabad, 12 people dead

दो जोरदार बम धमाकों से दहला हैदराबाद, 12 लोगों की मौत

दो जोरदार बम धमाकों से दहला हैदराबाद, 12 लोगों की मौतज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

हैदराबाद/नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के व्यस्ततम इलाके दिलसुखनगर में गुरुवार की शाम एक के बाद एक दो धमाकों में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 घायल हो गए। पुलिस ने अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दो धमाके होने और उसमें 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। शिंदे ने कहा कि धमाके की तीव्रता और घायलों की संख्या को देखते हुए मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है। उधर, केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि किसी भी समूह ने अब तक विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम हैदराबाद रवाना कर दी गई है। टीम रवाना किए जाने की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि हमें दो धमाके होने का समाचार मिला है। हमने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और राज्यपाल से बात की है।

हैदराबाद के दक्षिणी हिस्से में मूसी नदी के दक्षिण स्थित दिलसुखनगर व्यस्ततम बाजार है। जिस समय धमाके हुए उस समय लोग घरों को लौट रहे थे। प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि बम साइकिल पर टिफिन बॉक्स में रखे गए थे।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित व्यस्त व्यावसायिक बाजार दिलसुखनगर में दो सिनेमा घरों के पास बम विस्फोट हुआ। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन धमाकों की आवाजें सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही मिनट के अंतराल पर उन्होंने दो जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी। पुलिस ने बम विस्फोट की पुष्टि तो की है, लेकिन उनकी संख्या पर कुछ भी नहीं कहा है।

पहला धमाका शाम सात बजे वेंकटाद्रि थिएटर के सामने स्थित एक टिफिन सेंटर में हुआ और दूसरा धमाका इसके कुछ ही सेकेंड के बाद कोणार्क थिएटर के समीप हुआ। दोनों सिनेमा घर महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव दल के साथ ही एम्बुलेंस को रवाना किया गया है। घायलों को मलकापेट के यशोदा अस्पताल और उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी, राज्य के गृहमंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी, पुलिस महानिदेशक वी. दिनेश रेड्डी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है। धमाके के बाद पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और कई सार्वजनिक स्थलों पर तलाशी ले रही है।

इधर, नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आनन-फानन में दिए गए अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि हमला होने की खुफिया जानकारी सरकार को थी और राज्यों को इस बारे में सतर्क कर दिया गया था। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को दो दिनों पहले ही हमला किए जाने की खुफिया सूचना मिली थी जिससे सभी राज्यों को अवगत करा दिया गया था। यह पूछे जाने पर कि सूचना के बावजूद हमला क्यों हुआ, इसका उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अभी जो प्रारंभिक सूचना हमारे पास है हम वही दे रहे हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह को भी राज्यों के अधिकारियों को सचेत किया गया था।

शिंदे ने कहा कि 100 से 150 मीटर के दायरे में दो धमाके हुए । पुलिस ने बताया कि पहला धमाका सात बजकर एक मिनट पर हुआ, पांच मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ। शुरूआती रिपोटरें में तीसरे विस्फोट की बात कही गई थी। शिंदे ने पिछले दो दिनों में सभी प्रदेशों के साथ साझा की गई खुफिया जानकारियों की बात की लेकिन कहा कि इसमें ‘इस तरह’ की कोई विशेष सूचना नहीं थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संसद हमले में दोषी अफजल गुरू और मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी देने का बदला लेने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह द्वारा संभावित हमले को लेकर 19 फरवरी से दो दिनों के लिए सामान्य अलर्ट जारी किया गया था।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धमाकों की भर्त्सना करते हुए कहा कि कायराना हरकत में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम को हैदराबाद रवाना किया गया है।

वहीं, केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का एक दल सीमा सुरक्षा बल के एक विमान से हैदराबाद पहुंच रहा है। हैदराबाद में तैनात एनआईए का एक दल भी घटनास्थल पर भेजा गया है। इससे पहले हैदराबाद पर 25 अगस्त 2007 को बड़ा हमला हुआ था, जब एक साथ दो बम धमाके हुए थे। पहला धमाका एक पार्क में और लगभग उसी समय दूसरा धमाका खाने पीने की एक दुकान में हुआ था।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी और गृह मंत्री पी सविता रेड्डी भी घटनास्थल की ओर रवाना हुए। दिलसुखनगर इलाके में 2002 में प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर के पास बम धमाका हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे जबकि 20 अन्य घायल हुए थे।

First Published: Thursday, February 21, 2013, 19:33

comments powered by Disqus