दो साल में बंद हुए 52 इंजीनियरिंग संस्थान

दो साल में बंद हुए 52 इंजीनियरिंग संस्थान

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अकादमिक सत्र 2011-12 और 2012-13 के दौरान देश में 52 इंजीनियरिंग संस्थान बंद हो गए जिससे 194 छात्र प्रभावित हुए हैं।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि वर्ष 2011-12 के दौरान 35 इंजीनियरिंग संस्थान और 2012-13 के दौरान 17 इंजीनियरिंग संस्थान बंद हो गए। इसके अलावा अकादमिक सत्र 2013..14 के लिए एआईसीटीई को संस्थान बंद करने के लिए 25 आवेदन मिले हैं।

प्रसाद ने अविनाश राय खन्ना के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वर्ष 2011-12 और 2012-13 के दौरान इंजीनियरिंग संस्थान बंद होने से 194 छात्र प्रभावित हुए। इन संस्थानों के बंद होने की वजह से छात्रों को विश्वविद्यालय से संबद्ध समीपवर्ती कालेज में प्रवेश दिया गया। प्रसाद ने यह भी कहा कि बंद हुए संस्थानों के प्राध्यापकों को भी विश्वविद्यालय से संबद्ध समीपवर्ती कालेज में समायोजित करने के प्रयास किए गए। इन प्राध्यापकों का वेतन संस्थान द्वारा एआईसीटीई में जमा कराई गई सुरक्षा राशि में से वसूल किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 14:27

comments powered by Disqus