दो सीएम का समर्थन, राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ूंगा: संगमा

दो सीएम का समर्थन, राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ूंगा: संगमा


नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में उम्मींदवारी पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने कहा कि मैं अब भी राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जब तक दो मुख्यमंत्रियों का समर्थन है, मैं राष्ट्रपति चुनाव के रेस में हूं। उन्होंने यह भी कहा बीजू जनता दल (बीजद) और एआईएडीएमके मेरा समर्थन कर रही हैं। ऐसे में रेस से बाहर होने का सवाल ही नहीं उठता। गौर हो कि शुक्रवार को यूपीए ने प्रणब मुखर्जी को उम्मीेदवार घोषित किया है, वहीं राकांपा ने सगमा से इस रेस से हटने को भी कहा है।

संगमा ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे और उन्हें कई राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता संगमा ने कल भी कहा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा। अभी तक मैं दो मुख्यमंत्रियों द्वारा समर्थित उम्मीदवार हूं और मैं अभी तक मैदान में हूं। लेकिन सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में साझेदार राकांपा ने संगमा का समर्थन नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के कहने पर वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे, संगमा ने कहा कि नहीं, मैंने अपने समर्थकों से वादा किया है।

तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने पर संगमा ने कहा कि यह संप्रग का अंदरूनी मामला है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं संप्रग का हिस्सा नहीं हूं। मैं मेघालय में विधायक हूं, जहां राकांपा विपक्ष में है।

First Published: Saturday, June 16, 2012, 12:06

comments powered by Disqus