Last Updated: Monday, July 1, 2013, 09:06

चेन्नई : कांग्रेस ने इन बातों को खारिज कर दिया कि राज्यसभा चुनाव में द्रमुक को उसका समर्थन खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए अपने पूर्व सहयोगी दल का समर्थन हासिल करने के बदले में था। कांग्रेस महासचिव और तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी मामलों के पार्टी के प्रभारी मुकुल वासनिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस सौदेबाजी में विश्वास नहीं करती। राज्यसभा चुनाव में द्रमुक का समर्थन करना राजनैतिक कदम है।
उनसे यह सवाल पूछा गया था कि क्या खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए समर्थन हासिल करने के बदले में कांग्रेस ने राज्यसभा में दूसरी बार द्रमुक की कनिमोई के निर्वाचन के लिए 27 जून को हुए द्विवाषिर्क चुनाव में मदद की। उन्होंने कहा कि सावधानी से विश्लेषण के बाद यह फैक के साथ गठबंधन की संभावना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इन मामलों पर अभी फैसला नहीं किया जाएगा। चुनाव में अभी समय बचा है। जब संसदीय चुनाव नजदीक आएंगे तभी हम इस तरह का फैसला कर सकते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस डीएमडीके को अपने साथ लाना चाहेगी तो उन्होंने कहा कि हम फिलहाल कोई फैसला नहीं कर सकते। ईंधन की कीमतों में वृद्धि से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपको मालूम है कि सरकार का पेट्रोल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
उधर, द्रमुक ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया। उसने साफ किया कि उसने सिर्फ राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का समर्थन मांगा था। द्रमुक के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि राज्यसभा सदस्य पद के लिए पार्टी का समर्थन मांगने मतलब यह नहीं है कि हमने उनके साथ फिर से आ गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 09:06