Last Updated: Monday, October 24, 2011, 10:04
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: सोमवार को देशभर में धनतेरस की धूम है। इस बीच देशभर मे सभी राज्यों को सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है। सभी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को सतर्क किया गया है। सभी राज्यों से कहा गया है कि वह राज्य के संवेदनशील हिस्सों सहित बाजारों में सावधानी बरतें।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार सुरक्षा के मामले में कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती है। इसलिए उसने सभी राज्यों को आतंकी खतरे के प्रति आगाह करते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद करने की हिदायत दी है।
दरअसल इस वर्ष दिल्ली हाईकोर्ट में विस्फोट के बाद खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली सहित एनसीआर के क्षेत्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। खासकर शहर के सभी बाजारों में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। लाउडस्पीकर के जरिए लोगों के सावधानी बरतने की भी हिदायत दी जा रही है।
दिवाली के मौके पर बाजारों में धनतेरस के दिन काफी भीड़ होती है इसलिए आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करते है।
First Published: Monday, October 24, 2011, 16:36