Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 22:54
नई दिल्ली : व्यापारी अभिषेक वर्मा और उसकी पत्नी को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया। दंपति के खिलाफ एक स्विस रक्षा कंपनी को सरकार की काली सूची से बाहर रहने के लिए उससे कथित तौर पर धन लेने के लिए मामला दर्ज है।
धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में बंद वर्मा और उसकी पत्नी का बयान ईडी की एक टीम ने लिया जिसके बाद उन्हें धन शोधन नियामक कानून (पीएमएलए) के कड़े प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। वर्मा और उसकी रोमानियाई पत्नी अनका मारिया नेआस्कू की ईडी द्वारा गिरफ्तारी दंपति के लिए अतिरिक्त परेशानी का सबब बन कर आई है क्योंकि सीबीआई उन्हें अब तक दो अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है।
ईडी ने कल अदलत को बताया कि कुछ दिन पहले दायर किए गए नये पीएमएलए मामले के सिलसिले में वे दंपति को गिरफ्तार करेंगे। सूत्रों ने बताया कि आज का कदम मामले की जांच की मजबूती के लिए जरूरी था क्योंकि ईडी और सीबीआई दोनों दंपति के भूमिकाओं की अलग अलग पहलुओं से जांच कर रही है और उनके खिलाफ ठोस मामला तैयार करना चाहती है।
केंद्रीय मंत्री अजय माकन की शिकायत पर दर्ज फर्जीवाड़े के एक मामले में एक अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 22:54