Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 10:04

ज़ी न्यूज ब्यूरो
चेन्नई/हैदराबाद: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान नीलम ने तटीय प्रदेशों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से जानमाल का वैसा नुक़सान नहीं हुआ जैसी कि आशंका जताई गई थी। तूफान की वजह से दोनों प्रदेशों के तटीय इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है। इस तूफान में दो लोगों की मौत हो गई है।
समुद्री तूफान नीलम की वजह से चेन्नई के तट पर फंसे लोगों में से 15 को निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। पांच क्रू मेंबर अब भी लापता है।
गौरतलब है कि चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक ये लोग तूफान से घिरे लहाज से निकलने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस जहाज में अभी भी लोग फंसे हुए हैं, जिनको सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं। मौसम विभाग ने अगले कई घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
First Published: Thursday, November 1, 2012, 10:04