Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 12:17
नई दिल्ली : सरकार धूम्रपान के खिलाफ एक ताजा अभियान शुरू करते हुए उन्हें इससे स्वास्थ्य को होने वाले खतरे और इसका उल्लंघन करने वालों को जुर्माने के बारे में चेतावनी देगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार दो अक्तूबर को तंबाकू मुक्त फिल्म नियमों के लिए नया तंबाकू निरोधक ‘हेल्थ स्पॉट’ जारी करगी जिसका शीषर्क ‘बच्चा’ और ‘धुआं’ होगा जो कि वर्तमान के दो स्पॉट ‘मुकेश’ और ‘स्पांज’ का स्थान लेंगे। दो अक्तूबर को देश में धूम्रपान मुक्त कानून क्रियान्वयन के पांच वर्ष पूरे होंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 12:17