Last Updated: Monday, March 11, 2013, 23:40
नई दिल्ली/कोलकाता : भाजपा ने सोमवार को इस बात से इंकार किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संगठन की निर्णय करने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कोलकाता में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इन अटकलों को ‘काल्पनिक’ बताते हुए कहा कि कहा कि ये खबरें बे-सिर-पैर की है कि उनके द्वारा गठित की जाने वाली भाजपा की नयी टीम में आडवाणी शामिल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, जहां तक आडवाणी जी का सवाल है वह पार्टी के वरिष्ठतम नेता हैं। वह हमारे नेता ही नहीं बल्कि हमारे मार्गदर्शक भी हैं।
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘आडवाणी जी के बारे में कही गई बातें में कोई तथ्य नहीं है। वे बेबुनियाद और असत्य हैं। पार्टी में किसी ने आडवाणी जी के बारे में ऐसी बात नहीं कही है।’
शाहनवाज ने आडवाणी के उस बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के साथ साथ भाजपा से भी जनता का मोहभंग हो गया है।
उन्होंने कहा कि आडवाणी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। हम जब कुछ हासिल करते हैं तो वह हमारी पीठ थपथपाते हैं लेकिन हमारी कमजोरियों और कमियों की ओर भी इशारा करते हैं। हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 23:40