नई रक्षा खरीद नीति लागू, स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा

नई रक्षा खरीद नीति लागू, स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा

नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे जैसे घोटालों की पृष्ठभूमि में शनिवार से नई रक्षा खरीद नीति लागू हुई जिसका मकसद इस क्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देना है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आज से लागू रक्षा खरीद प्रक्रिया 2013 का मकसद खरीद प्रक्रिया में तेजी, मजबूत स्वदेशी रक्षा क्षेत्र विकसित करना, पारदर्शिता का उच्च मानक, ईमानदारी और सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

स्वदेशीकरण को बढावा दिए जाने पर जोर देते हुए नयी नीति का मकसद भारतीय उद्योग के लिए बराबरी का मौका तैयार किया जाना है।

नई नीति दस्तावेज की भूमिका में अपनी टिप्पणी में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उम्मीद जाहिर की है कि रक्षा उद्योग के साथ ही खरीद एजेंसियां रक्षा खरीद नीति - 2013 को एक ‘प्रगतिशील कदम’ पाएंगे जिसका मकसद स्वदेशीकरण को बढावा देना, बराबरी का मौका देना और खरीद प्रक्रिया में तेजी लाना है।

रक्षा खरीद को ‘जटिल प्रक्रिया’ करार देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है कि तेज खरीद प्रकिया के लिए प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं, स्वदेशी रक्षा क्षेत्र के विकास और ईमानदारी तथा पारदर्शिता के उच्च मानक के अनुपालन के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 20:25

comments powered by Disqus