नए मीडिया पर कुछ पाबंदी की जरूरत: तिवारी

नए मीडिया पर कुछ पाबंदी की जरूरत: तिवारी

नए मीडिया पर कुछ पाबंदी की जरूरत: तिवारीनई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सोशल मीडिया में उपयोगकर्ता की पहचान गुप्त रखने का दुरुपयोग हो सकता है और इसलिए नए मीडिया के लिए कुछ नियम बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि साथ ही ध्यान रखना होगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता गैर जरूरी रूप से बाधित नहीं हो।

उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो निजता और पहचान छुपाने में भेद नहीं कर पाते । और वे पहचान गुप्त रखने का दुरूपयोग करते हैं ताकि हर तरीके का नफरत फैलाने वाला अभियान चलाया जा सके जिसका काफी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हांगकांग, मकाउ या बहामास में बैठा है वह भारत से संबंधित विषय वस्तु पोस्ट कर सकता है और भारत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 10:04

comments powered by Disqus