नए सहयोगियों की तलाश में कांग्रेस

नए सहयोगियों की तलाश में कांग्रेस

नए सहयोगियों की तलाश में कांग्रेसनई दिल्ली : अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नए सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है। वह उन पार्टियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जो संप्रग से अलग हुए हैं। चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बनाए गए उप समूह ने अपनी पहली बैठक की। इसमें राजनीतिक हालात और 2014 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा की गई। इस समूह के अध्यक्ष रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी हैं।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन से संबंधित उप समूह की यह पहली बैठक थी। हमने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। संपग्र एक में हमारे पास कुछ सहयोगी थे और संप्रग द्वितीय में हमारे पास कुछ सहयोगी हैं। कुछ हमें छोड़ चुके हैं और कुछ जुड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 00:06

comments powered by Disqus