नए साल का जश्न नहीं मनाएगी सेना, सोनिया भी रहेंगीं जश्न से दूर

नए साल का जश्न नहीं मनाएगी सेना, सोनिया भी रहेंगीं जश्न से दूर

नए साल का जश्न नहीं मनाएगी सेना, सोनिया भी रहेंगीं जश्न से दूर नई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीड़िता की मौत के बाद सेना ने नए साल के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करने का फैसला किया और दूसरी तरफ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने भी इस वीभत्स घटना के कारण नए साल पर कोई पार्टी आयोजित नहीं करने का एलान किया।

राजधानी दिल्ली के कई होटलों, क्लबों और आवासीय संघों ने दिवंगत छात्रा के प्रति संवेदना दर्शाने के लिए या तो अपने पूर्व नियोजित आयोजनों को रद्द कर दिया या उन्हें छोटे पैमाने पर आयोजित करने का फैसला किया।

दिल्ली में सोमवार को दिन में 13.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम के सबसे ठंडे दिन के बावजूद जंतर-मंतर पर जमा हुए युवा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे आयोजनों में शामिल नहीं होंगे और पीड़िता के प्रति संवेदना दिखाने के लिए मोमबत्तियां जलाएंगे।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय और सेना की तीनों इकाइयों ने नए साल के मौके पर कोई पार्टी आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने अपने सभी प्रतिष्ठानों को परामर्श जारी कर नए साल की पार्टियां आयोजित नहीं करने को कहा है।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसपर वीभत्स हमला भी किया किया था। करीब एक पखवाड़े तक जूझने के बाद छात्रा ने शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली। (एजेंसी)


First Published: Monday, December 31, 2012, 20:27

comments powered by Disqus