नकली कॉस्मेटिक्स बेचने पर अनोखी सजा - Zee News हिंदी

नकली कॉस्मेटिक्स बेचने पर अनोखी सजा

नई दिल्ली  : नकली सौंदर्य प्रसाधन बेचते हुए पकड़े जाने के 25 साल बाद अदालत ने 60 साल के एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में एक साल तक सामुदायिक सेवा करने की सजा सुनाई है ।

 

वीरेंद्र कुमार को 26 जुलाई 1985 को पुरानी दिल्ली स्थित अपने जनरल स्टोर में एंटीसेप्टिक क्रीम , अग्रणी ब्रांडों के टैल्कम और फेस पाउडर सहित अन्य नकली सौंदर्य प्रसाधन बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था।

 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सविता राव ने कहा, ‘वीरेंद्र कुमार सेंट स्टीफंस अस्पताल , तीस हजारी में सामुदायिक-सामाजिक सेवा करेगा जहां उसे एक साल तक हफ्ते में चार दिन चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दिए जाने वाले छोटे-मोटे काम सहित हर तरह की सेवा देनी होगी।’ अदालत ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को कुमार के प्रदर्शन की तिमाही रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।

 

न्यायाधीश ने यह आदेश कुमार की उस अपील पर दिया जिसमें उसने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा में नरमी बरते जाने का आग्रह किया था। निचली अदालत ने उसे तीन साल के कारावास और 11 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।

 

वर्ष 1985 में एक निरीक्षण के दौरान पता चला कि कुमार के पास प्रसाधन सामग्री बेचने के लिए कोई लाइसेंस नहीं था और उसकी दुकान से मिला सामान नकली था ।

 

सजा में नरमी बरतने के लिए की गई अपनी अपील में कुमार ने कहा कि वह जुर्माना पहले ही भर चुका है और उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है तथा वह 25 साल से मुकदमे का सामना कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 13:03

comments powered by Disqus