Last Updated: Monday, October 24, 2011, 11:28
तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठनों से तार जुड़े होने का पता लगाने के लिए नकली नोट के मामले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के आठ लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने रविवार शाम हुई पूछताछ के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया लेकिन कहा, किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और हम सभी पक्षों की ओर ध्यान दे रहे हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को उप जेल में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि 19 से 22 साल की उम्र के आठ लोगों को 22 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 2.19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे। संदेह जताया जा रहा है कि ये बांग्लादेश या पाकिस्तान में छापे गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 17:44