नकारात्मक राजनीति कर रही भाजपा : कांग्रेस

नकारात्मक राजनीति कर रही भाजपा : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज भाजपा पर ‘नकारात्मक राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए उसे 2004 के घोषणा पत्र की याद दिलाई, जिसमें उसने खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की वकालत की थी हालांकि उसने अब ऐलान किया है कि अगर राजग सत्ता में आया तो वह इसे समाप्त कर देगा।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘अपने 2004 के चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा ने कहा था कि वह एफडीआई का समर्थन करती है। जब हम इसे ला रहे हैं तो भाजपा को अब इससे परेशानी है। आप वही सब करेंगे, जिसका अब विरोध कर रहे हैं।’ वह सूरजकुंड में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में की गई इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे कि उसका सख्ती से यह मानना है कि मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई देश के हित में नहीं है।

अपने भाषण में भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी ने कहा कि मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई कृषक समुदाय और भारत की खुदरा श्रृंखला के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद राजग इसे समाप्त कर देगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 23:51

comments powered by Disqus