Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 13:12

ग्वालियर : केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस आपात घड़ी में राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को और जनता को एक जुट होकर नक्सल समस्या का मुकाबला करना चाहिए ।
सिंधिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं की हत्या से छत्तीसगढ़, देश और कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है। इस स्थिति का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक दलों को और जनता को एकजुट होना होगा। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाना चाहिए।
सिंधिया ने अपने बयान में नक्सली हमले को कायराना करार देते हुए मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को इस आघात को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 13:12