नक्सलवाद के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक करेगी सरकार

नक्सलवाद के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक करेगी सरकार

नई दिल्ली : नक्सलवाद की समस्या के निर्णायक समाधान के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने की खातिर सरकार इस हफ्ते सर्वदलीय बैठक करेगी। बस्तर में 25 मई को नक्सलियों के हमले में कांग्रेस के तीन महत्वपूर्ण नेताओं समेत 27 लोगों के मारे जाने के बाद संप्रग सरकार ने इस पर गंभीर चिंता जताई थी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर संप्रग समन्वय समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आईयूएमएल के प्रमुख ई-अहमद भी शामिल हुए।

सत्तारूढ़ कांग्रेस का मानना है कि चूंकि सभी पार्टियां नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में समान विचार रखती हैं इसलिए खतरे से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति पर निर्णय किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ की घटना को ‘लोकतंत्र और पूरी राजनीतिक प्रणाली पर हमला’ मानते हुए संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह एक ऐसी घटना है जिस पर न केवल संप्रग समन्वय समिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए बल्कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा,‘चूंकि यह प्रणाली पर हमला है, लोकतंत्र पर हमला है इसलिए इसका समाधान जरूरी है। यह घटना हमारे लोकतंत्र और संसदीय नियमों को प्रभावित करती है। इसलिए सबके साथ चर्चा करने की जरूरत है ताकि हमेशा के लिए इस समस्या को समाप्त करने की रणनीति बन सके।’

मंत्री ने कहा कि छत्तसीगढ़ में हाल में नक्सली हमले से उत्पन्न स्थिति पर संप्रग समन्वय समिति की बैठक में गहन चर्चा हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 22:32

comments powered by Disqus