नक्सलवाद से निपटने को समीक्षा समूह का गठन

नक्सलवाद से निपटने को समीक्षा समूह का गठन

नक्सलवाद से निपटने को समीक्षा समूह का गठन
नई दिल्ली : सरकार ने देश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में इस खतरे से निपटने के उद्देश्य से समन्वित प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक समीक्षा समूह गठित किया है।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि सरकार ने एक समीक्षा समूह गठित किया है जो नक्सल प्रभावित इलाकों में इस समस्या से निपटने के लिए चलाई जा रही विकास एवं सुरक्षा गतिविधियों के लिए समन्वित प्रयासों को आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने एक सवाल के लिखित उत्तर में बताया कि इस समूह के अध्यक्ष कैबिनेट सचिव हैं और इसके सदस्य सभी संबद्ध मंत्रालयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में एंटनी ने बताया कि भारतीय सेना का उपयोग नक्सलवाद से निपटने में नहीं किया जा रहा है।

एंटनी ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पिछले पांच साल में तीन शस्त्र गोलाबारूद डिपो में आग लगी। इन मामलों की अलग अलग कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई और घटनाओं के लिए कोई भी दोषी नहीं पाया गया। लेकिन तीनों शस्त्र डिपो में हुए अग्निकांड में 710 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 18:59

comments powered by Disqus