Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 18:25

छत्तीसगढ़ : झारखण्ड में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों द्वारा हाल में किए गए क्रूरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि इन अलगाववादियों के पास कोई मानवता नहीं है।
रमेश ने रांची में कहा कि इससे साबित होता है कि नक्सली अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत के इच्छुक नहीं हैं।
रमेश ने कहा, ‘मुझे साफ लगता है कि नक्सली बातचीत में विश्वास नहीं करते और लातेहार में उन्होंने जिस तरीके से हमारे सुरक्षाबलों की हत्या की है, वह केवल निंदनीय ही नहीं बल्कि इस बात का सूचक है कि उनके पास मानवता नाम की कोई चीज नहीं है।’
मंत्री ने कहा, ‘अपना प्रभाव जमाने के लिए वे आदिवासियों के विकास को चेहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं, इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकारों को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘लातेहार की घटना बताती है कि नक्सली संगठनों का देश की लोकतांत्रिक प्रणाली अथवा संविधान में कोई विश्वास नहीं है।’
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरी शंकर रथ ने कहा कि बाहरी मदद के चलते नक्सली तकनीकी रूप से काफी शक्तिशाली हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 18:25