नक्सलियों के पास से पाकिस्तान में बना बम व हथियार बरामद

नक्सलियों के पास से पाकिस्तान में बना बम व हथियार बरामद

नक्सलियों के पास से पाकिस्तान में बना बम व हथियार बरामदज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली/रांची: शहीद जवान के शव को चीरकर बम रखे जाने की नक्सलियों की वीभत्स कार्रवाई के बाद फिर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों को जो हथियार और बम मिले है वह पाकिस्तान में बने हुए है यानी मेड इन पाकिस्तान है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब नक्सलियों के पास से पाकिस्तान में बने हथियार और बम बरामद किए गए हैं। इससे पहले चीन में बने हथियार और बम नक्सलियों के पास से बरामद किए गए थे। हथियार और बम झारखंड के लातेहार में बरामद किए गए हैं जहां नक्सलियों के हमले में सेना के 11 जवान शहीद हो गए। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि नक्सलियों के पास पाकिस्तान से बने हथियार आखिर उनलोगों तक कैसे पहुंचे।

अगर ऐसा है तो भारत के लिए यह चिंताजनक है क्योंकि इससे यह साबित हो रहा है कि पाकिस्तान अब नक्सलियों के नापाक मंसूबे में भी उनकी मदद कर रहा है। अखबार के मुताबिक लातेहार की इस वारदात को आला अधिकारियों ने अब तक का नृशंस वारदात बताया है जिसमें शहीद हुए एक जवान का पेट चीरकर विस्फोटक रख दिया गया। नक्सली जवानों की क्रूर और बर्बर तरीके से पहले भी हत्या करते रहे हैं लेकिन जवान की हत्या के बाद शरीर चीरकर विस्फोटक रखने की यह पहली घटना है। झारखंड के 24 जिलों में 18 जिलों में नक्सली आज भी सक्रिय है और सरकार के लिए सरदर्द बने हुए है।

First Published: Friday, January 11, 2013, 11:03

comments powered by Disqus