Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 10:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले को लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया गया था। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नक्सली हमले के बारे में राज्य सरकार को पहले से ही खुफिया जानकारी थी। यह कहा जा रहा है कि खुफिया विभाग के इन सूचनाओं को राज्य सरकार ने नजरअंदाज किया।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा है कि इस बात की सटीक खुफिया जानकारी थी कि दरबा घाटी में 200 नक्सली घुसे थे। लेकिन बावजूद इसके नक्सलियों से निपटने के लिए वहां सुरक्षा बल नहीं भेजे गए। हालांकि अब कहा जा रहा है कि 500 नक्सली हमले में शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक जब कुछ जवान इस इलाके मे मौजूद थे तभी ये खुफिया जानकारी मिली थी कि दरबा घाटी में 200 नक्सली घुसे हैं। उसी समय राज्य सरकार से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स को वहां भेजने के लिए कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से जुड़े काफिले की सुरक्षा में महज 70 जवान तैनात थे।
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 10:23