Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 11:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नक्सली हमले में पार्टी के कई नेताओं समेत करीब 20 लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के घने जंगलों में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के काफिले पर भारी हथियारों से लैस नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा समेत करीब 20 लोग मारे गए हैं। यह हमला बस्तर जिले में जगदलपुर के समीप दरबा घाटी में हुआ।
First Published: Sunday, May 26, 2013, 09:33