नक्सली हमले की जांच एनआईए के हवाले

नक्सली हमले की जांच एनआईए के हवाले

नक्सली हमले की जांच एनआईए के हवालेनई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर नक्सली हमले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच करेगी। केंद्र को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री रमन सिंह से हरी झंडी मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि मैंने रमन सिंह से बात की है और वह इस केंद्रीय एजेंसी से जांच पर सहमत हो गए हैं। शिंदे ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से इस मामले में आगे बढ़ने को कहा है।

शिंदे ने कहा कि उन्होंने जांच एनआईए को सौंपने के फैसले के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी दे दी है। गौरतलब है कि भारी हथियारों से लैस नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला कर कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल तथा पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत 27 लोगों को मार डाला था और वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री वी सी शुक्ला समेत 32 अन्यों को घायल कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 11:52

comments powered by Disqus