नक्सल प्रभावित थानों को मिले 120 करोड़ - Zee News हिंदी

नक्सल प्रभावित थानों को मिले 120 करोड़



नई दिल्ली : देश भर में नक्सल हिंसा से प्रभावित इलाकों के 400 पुलिस थानों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि 400 थानों में से हर थाने को तीस तीस लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। यह राशि नई इमारतों, आवासीय कांप्लेक्सों, बंकरों के निर्माण तथा हथियार और संचार उपकरण खरीद के लिए है। सूत्रों ने कहा, गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित देश के 83 जिलों में 400 थानों में बुनियादी ढांचा विकास के लिए हर थाने को दो-दो करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला किया था। इसमें से केंद्र को 1.60 करोड़ रुपये और राज्यों को 40 लाख रुपये देने हैं। छत्तीसगढ, झारखंड, उडीसा, पश्चिम बंगाल सहित नक्सल हिंसा प्रभावित नौ राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की जुलाई में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुलाई गई बैठक में यह निर्णय हुआ था ।
सूत्रों के अनुसार 30 लाख रुपये पहली किस्त है।

शेष राशि चरणबद्ध ढंग से जारी की जाएगी। गृह मंत्रालय नक्सल हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस और अर्ध्‍सैनिक बलों की मदद के लिए और अधिक हेलीकाप्टर तथा नाइट विजन उपकरण मुहैया कराने पर भी सहमत हुआ है । केंद्र सरकार ने माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की 71 बटालियनें (लगभग 71 हजार जवान) तैनात किए हैं जो संबंधित राज्यों की पुलिस को नक्सलियों से निपटने में मदद कर रही हैं । सुरक्षा संबंधी व्यय के तहत बजटीय आवंटन 2011-12 में बढाकर 337 करोड़ रूपये कर दिया गया था जो 2008-09 में केवल 80 करोड़ रूपये था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 20:08

comments powered by Disqus