नक्सल विरोधी अभियान में लगेंगे एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर

नक्सल विरोधी अभियान में लगेंगे एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर

नक्सल विरोधी अभियान में लगेंगे एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टरनई दिल्ली : नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती देने के लिए भारतीय वायु सेना नागपुर में नवीनतम एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर के एक बेड़े की तैनाती करेगी ताकि माओवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

ये हेलीकाप्टर वायुसेना में एमआई-17 के उन्नत संस्करण हैं और उन्नत उपकरणों एवं नौवहन प्रणाली से सुसज्जित हैं। इस कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में दिन और रात दोनों वक्त अभियानों के दौरान ये उपयुक्त साबित होंगे।

भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन हेलीकाप्टरों को नागपुर में तैनात किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना ने नक्सल विरोधी अभियानों में सहयोग के लिए अभी तक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हेलीकाप्टरों की तैनाती कर रखी है।

वायु सेना वर्ष 2009 से ही माओवाद प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को सहयोग दे रही है।

नक्सल अभियानों के दौरान जवानों को किसी स्थान पर उतारने एवं उन्हें वहां से निकालने में हेलीकाप्टर का इस्तेमाल होता है और ये घने जंगलों में काम कर सकते हैं एवं अस्थायी हेलीपैड से संचालित हो सकते हैं।

एमआई-17 वी-5 हेलीकाप्टर पर मौसम रडार लगे होते हैं और इसमें अत्याधुनिक ऑटोपायलट एवं रात में देखे जाने योग्य नवीनतम उपकरण लगे होते हैं।

वायु सेना छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों में हवाई मार्ग से सहयोग दे रही है।

वायु सेना वहां मानक संचालन प्रक्रिया या रक्षा मंत्रालय की ओर से निर्धारित रूल्स ऑफ इंगेजमेंट के तहत काम कर रही है जिसके तहत केवल आत्मरक्षा में ही गोली चलाई जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 15:39

comments powered by Disqus