नक्सल हमला: NIA ने शुरू की जांच, नक्सलियों की तलाश में 1000 सुरक्षाकर्मी|NIA

नक्सल हमला: NIA ने शुरू की जांच, नक्सलियों की तलाश में 1000 सुरक्षाकर्मी

नक्सल हमला: NIA ने शुरू की जांच, नक्सलियों की तलाश में 1000 सुरक्षाकर्मीरायपुर : कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले की जांच के लिए एनआईए का एक दल रायपुर पहुंच गया है और इस बीच एक बड़े अभियान के तहत एक हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों को जंगल में हमलावर नक्सलियों की खोज में लगाया गया है।

पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने सोमवार को बताया,‘कांग्रेस पर हमले के बाद एक हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी इलाके (बस्तर) में हैं।’ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर शनिवार को नक्सलियों के हमले में 27 व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें राज्य कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल, वरिष्ठ नेता महेन्द्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियार शामिल हैं। हमले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल सहित कुल 36 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उन्हें हमलावर नक्सलियों के बारे में सुराग मिल गए हैं और जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘हमें नक्सल नेताओं के बारे में जानकारी मिली है, जो हमले में शामिल थे और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’ इस बीच एनआईए की एक टीम रायपुर पहुंच गई है और उसने मामले की जांच का काम शुरू कर दिया है।

रामनिवास ने बताया,‘एनआईए की टीम यहां पहुंच गई है और उसने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।’ हमले के बाद लापता जवानों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस का एक जवान पवन किंद्रो लापता है और जंगल में उसकी तलाश की जा रही है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 22:22

comments powered by Disqus